Asia Cup 2025: Kuldeep Yadav की ऐतिहासिक वापसी, टूटे रिकॉर्ड और उठी उम्मीदें
Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत तूफानी अंदाज़ में की। पहले ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने यूएई को सिर्फ 27 गेंदों में हराकर इतिहास रच दिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे तेज़ जीतों में से एक है। लेकिन इस जीत के असली हीरो रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने अपने स्पिन के जादू से विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में महज़ 2.1 ओवर डालकर 7 रन दिए और 4 विकेट झटके। इसके साथ ही वे एशिया कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले स्पिनर बन गए। उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अगर सभी गेंदबाज़ों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अब तक का बेस्ट रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

हार से हिम्मत तक कुलदीप की कहानी
आज कुलदीप का नाम सबके सामने है, लेकिन उनकी ज़िंदगी हमेशा आसान नहीं रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वे 13 साल के थे, तब क्रिकेट से निराश होकर उनके मन में खुदकुशी करने तक का विचार आया था। यूपी की अंडर-15 टीम में जगह न मिलने और खराब प्रदर्शन ने उन्हें तोड़ दिया था। लेकिन यही निराशा उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बनी। कुलदीप ने हार मानने के बजाय मेहनत को अपना हथियार बनाया और आज वे एशिया कप 2025 में भारत की जीत के सबसे बड़े नायक बने।

लगातार नज़रअंदाज़, फिर भी दमदार वापसी
कुलदीप यादव का करियर कई उतार-चढ़ाव से गुज़रा है। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पूरे पांच टेस्ट मैचों में एक भी मौका नहीं मिला। कई बार वे बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। लेकिन कुलदीप ने कभी हार नहीं मानी। जैसे ही एशिया कप में उन्हें मौका मिला, उन्होंने पूरी दुनिया को अपने हुनर का लोहा मनवा दिया। उनकी गेंदबाज़ी ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि यह भी साबित किया कि टीम इंडिया के पास अब भी एक विश्वस्तरीय स्पिनर मौजूद है। भारत ने एशिया कप की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की है, लेकिन असली चुनौती अभी बाकी है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। फैंस को उम्मीद है कि कुलदीप यादव अपनी घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को भी बैकफुट पर धकेल देंगे और भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाएंगे।
Also Read: Dube ने UAE के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए Morne Morkel और Gautam Gambhir को दिया Credit

 Join Channel