W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Asia Cup 2025: Shubman Gill और Sanju Samson की ओपनिंग पोजिशन पर Gavasker का बड़ा बयान

09:15 AM Sep 06, 2025 IST | Juhi Singh
asia cup 2025  shubman gill और sanju samson की ओपनिंग पोजिशन पर gavasker का बड़ा बयान
Advertisement

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही रहा है। ओपनिंग कौन करेगा? शुभमन गिल, जिन्हें इस बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, अगर ओपनिंग करते हैं तो क्या संजू सैमसन बाहर बैठेंगे? यही चर्चा आम फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स तक में हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देकर इस बहस को और रोचक बना दिया है।

गावस्कर का साफ संदेश: सैमसन बाहर नहीं बैठ सकते

गावस्कर ने कहा कि संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज को टीम में चुनने के बाद बाहर बैठाना सही नहीं होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बरकरार रखी जाती है, तो सैमसन को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। उनके मुताबिक सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ टॉप ऑर्डर बल्कि जरूरत पड़ने पर नंबर-6 पर फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं।

अभिषेक जैसे ओपनर्स हैं और साथ ही सैमसन

गावस्कर ने कहा, "सेलेक्शन कमेटी के लिए यह एक अच्छा सिरदर्द है कि आपके पास गिल, अभिषेक जैसे ओपनर्स हैं और साथ ही सैमसन जैसा लाजवाब बल्लेबाज भी। सैमसन को जरूर शुरुआती एक-दो मैचों में जितेश शर्मा पर तरजीह दी जाएगी। उसके बाद उनकी फॉर्म तय करेगी कि वे आगे प्लेइंग-11 में बने रहते हैं या नहीं। गावस्कर ने बैकअप विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी फिनिशर के तौर पर एक अच्छा विकल्प बताया, लेकिन साफ कर दिया कि शुरुआती मैचों में संजू सैमसन ही पहली पसंद होंगे। गौरतलब है कि पिछले एक साल से संजू सैमसन ही टी20 टीम में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उस समय शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में व्यस्त थे, जिसकी वजह से सैमसन को ये भूमिका मिली थी। लेकिन अब गिल की एशिया कप स्क्वॉड में वापसी और उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने के बाद हालात बदल गए हैं।

Also Read: Irfan Pathan के बयान पर बवाल, अब Yograj Singh ने Dhoni और Kapil Dev पर साधा निशाना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×