Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Asia Cup 2025: Team India ने Pakistan को हराकर जीता खिताब, Tilak Varma और Kuldeep Yadav बने हीरो

09:17 AM Sep 29, 2025 IST | Juhi Singh
IND vs PAK

Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज की, बल्कि रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब भी जीत लिया। खास बात यह रही कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह पहला फाइनल मुकाबला था, जिसे भारतीय टीम ने यादगार बना दिया।

Advertisement

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की तेज शुरुआत, कुलदीप का कहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। ओपनर साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) ने 84 रन की साझेदारी कर भारत पर दबाव बनाया। फरहान ने जसप्रीत बुमराह पर खासतौर पर अटैक किया और सिर्फ 38 गेंदों में तेज पचासा जमाया। पाकिस्तान का स्कोर जब मजबूत दिख रहा था, तभी कुलदीप यादव ने खेल पलट दिया। 13वें ओवर में कुलदीप ने साइम अयूब को आउट किया और उसके बाद सिर्फ 5 ओवरों में पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप ढह गई। कुलदीप ने 4 विकेट झटके, जिसमें 17वां ओवर सबसे यादगार रहा, जब उन्होंने केवल 1 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया।

Asia Cup 2025: भारत की खराब शुरुआत, तिलक-संजू ने संभाला मोर्चा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर अभिषेक शर्मा (ग्रुप और सुपर-4 मैचों के हीरो) इस बार केवल 2 ओवर में पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल भी फ्लॉप साबित हुए। सिर्फ 20 रन पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे। इस मुश्किल हालात में संजू सैमसन (24) और तिलक वर्मा (नाबाद 69) ने टीम को संभाला और 57 रन की साझेदारी कर भारत को वापसी कराई। सैमसन के आउट होने के बाद तिलक का साथ देने शिवम दुबे आए। दोनों के बीच 40 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।

Asia Cup 2025: आखिरी ओवर का रोमांच

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर जीत की नींव रख दी और फिर चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को खिताबी जीत दिला दी। इस फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (4/30) और तिलक वर्मा की जुझारू पारी (69 नाबाद) ने भारत की जीत सुनिश्चित की। वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने 3 विकेट झटके, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।

Also Read: पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ‘Operation White Ball’, भारत ने जीता एशिया कप

Advertisement
Next Article