टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बंद कमरे में छिपाई एशिया कप की ट्रॉफी, फटकार के बाद भी नहीं सुधरे मोहसिन नकवी

05:28 PM Oct 10, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Mohsin Naqvi

Asia Cup 2025 Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर जारी विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुँच गया है। टूर्नामेंट ख़त्म हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन एशिया कप ट्रॉफी अब भी चैंपियन टीम यानि भारत के पास नहीं पहुँच पाई है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष Mohsin Naqvi ने कथित रूप से ट्रॉफी को दुबई में एसीसी के मुख्यालय में रखा है।

Advertisement

Asia Cup 2025 Trophy: मोहसिन नकवी ने दिए सख्त निर्देश

Mohsin Naqvi

सूत्रों के मुताबिक, नक़वी ने सख़्त निर्देश दिए हैं कि जब तक वे ख़ुद मौजूद न हों, तब तक ट्रॉफी किसी को भी नहीं सौंपी जाएगी। हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई के द्वारा कई बार आग्रह करने के बावजूद टीम इंडिया को अब तक न तो ट्रॉफी सौंपी गई है और न ही कोई औपचारिक जवाब मिला है।

28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अपने नाम किया था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद बौखलाकर नक़वी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर स्टेडियम से रफ्फूचक्कर हो गए।

आपको बता दें कि एशिया कप खत्म होने के बाद ACC की एक बैठक भी आयोजित की गयी थी, जहां राजीव शुक्ला ने इस पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपनाया था। मगर इसके बावजूद Mohsin Naqvi सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सूत्रों ने किया खुलासा

Asia Cup 2025 Trophy

एक समाचार एजेंसी के साथ बात करते हुए नक़वी के करीबी सूत्र ने कहा, "ट्रॉफी फिलहाल दुबई में एसीसी दफ्तर में सुरक्षित रखी गई है। नक़वी का आदेश है कि जब तक वे व्यक्तिगत रूप से मौजूद न हों, ट्रॉफी किसी को नहीं दी जाएगी।"

दूसरी तरफ बीसीसीआई इस पूरे मामले से नाराज़ है और आईसीसी की अगली बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाने की तैयारी कर रहा है। चर्चा ये भी है कि भारत नक़वी के बर्ताव पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई या उन्हें एसीसी पद से हटाने की मांग कर सकता है।

Also Read: दिल्ली में शतक जमाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

Advertisement
Next Article