Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Cup चैंपियन का बड़ा बयान: टीम को लेकर है विवाद

08:11 AM Sep 04, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार है। करीब एक महीने के ब्रेक के बाद अब टीम इंडिया Asia Cup 2025 में उतर रही है, जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है और भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है।

Advertisement
Madan Lal

 

इसके बाद 14 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा, जो हर बार की तरह इस बार भी हाईवोल्टेज मैच होगा। तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेला जाएगा। फैंस को इस बार टीम से काफी उम्मीदें हैं।

Asia Cup 2025: मदन लाल की राय, Kuldeep Yadav को मिलनी चाहिए जगह

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य मदन लाल ने टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा,

"India is a strong favourite due to their skilled team. The unpredictability of the T20 format and the performances of Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, and Afghanistan  noting that Afghanistan is currently playing well..."

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि Kuldeep Yadav को Asia Cup 2025  प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी का स्टाइल बाकी गेंदबाजों से अलग है, और टी20 में ऐसे बॉलर्स गेम पलट सकते हैं।

मदन लाल का मानना है कि दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए दो स्पिनर्स और तीन पेसर्स के साथ उतरना समझदारी होगी।

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव की फॉर्म और टीम में जगह

Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही कोई मैच नहीं खेला, लेकिन उन्हें Asia Cup 2025  की टीम में जगह मिली है। उन्होंने अब तक 40 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 69 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा है।

आईपीएल 2025 में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की थी  14 मैचों में 15 विकेट और इकॉनमी सिर्फ 7.08।

टीम इंडिया के पास स्पिन डिपार्टमेंट में सिर्फ तीन नाम हैं: अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और Kuldeep Yadav । पिछली बार भारत ने जब टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब भी टीम में तीन स्पिनर्स शामिल थे। ऐसे में यह रणनीति इस बार भी फायदेमंद हो सकती है।

Also Read: Afghanistan ने एक बार फिर Pakistan को दी मात

 

Advertisement
Next Article