इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज़
10:50 AM Dec 14, 2024 IST | Nishant Poonia
विराट कोहली ने सबसे तेज़ इस मुकाम को हासिल कर अपनी क्लास साबित की।
दिग्गजों की इस सूची में बाबर आज़म ने भी अपना नाम शामिल कर अपनी Consistency दिखाई।
सचिन और राहुल जैसे महान खिलाड़ियों ने सालों तक भारतीय क्रिकेट की शान बढ़ाई।
Virat Kohli (313 innings)
अपनी बेहतरीन फिटनेस और फॉर्म के साथ यह रिकॉर्ड तेजी से बनाया।
Sachin Tendulkar (330 innings)
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन नेConsistency का नया मानक स्थापित किया।
Mohammad Yousuf (337 innings)
पाकिस्तान के लिए रन मशीन बनकर उभरे।
Babar Azam (338 innings)
आधुनिक क्रिकेट के स्टार, जिन्होंनेConsistency के साथ इस मुकाम को छुआ।
Rahul Dravid (344 innings)
‘The Wall’ ने भारतीय टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला।
Javed Miandad (350 innings)
पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक।
Advertisement
Advertisement