Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

11:31 AM Jan 03, 2025 IST | Nishant Poonia

Advertisement

SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) की तेज और चुनौतीपूर्ण पिचों पर एशियाई गेंदबाजों का दबदबा हमेशा खास रहा है।

इन पेसर्स ने दिखाया विदेशी जमीन पर बेहतरीन प्रदर्शन।

Wasim Akram – 146 wickets (24.11)

पाकिस्तान के स्विंग मास्टर ने अपनी सटीक गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

Jasprit Bumrah – 143 wickets (21.04)

भारतीय तेज गेंदबाज ने शानदार औसत से नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है।

Anil Kumble – 141 wickets (37.04)

भारतीय स्पिन जादूगर ने SENA की कठिन पिचों पर भी विकेट चटकाए।

Ishant Sharma – 130 wickets (36.86)

लंबी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने विदेशी दौरे पर भारत के लिए अहम योगदान दिया।

M Muralidharan – 125 wickets (26.69)

श्रीलंकाई स्पिनर ने अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को बार-बार चौंकाया।

Mohammed Shami – 123 wickets (32.88)

शमी की तेज रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने उन्हें विदेशी पिचों पर कामयाब बनाया।

Zaheer Khan – 119 wickets (31.47)

भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक, जिन्होंने विदेशी जमीन पर अपनी छाप छोड़ी।

Advertisement
Next Article