एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : थापा फाइनल में, 4 मुक्केबाजों को कांस्य पदक
छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को फाइनल में प्रवेश किया जबकि चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया।
10:55 PM Nov 10, 2022 IST | Shera Rajput
छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को फाइनल में प्रवेश किया जबकि चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया।
Advertisement
थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को 4-1 के विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनायी, जिसमें उनकी भिड़ंत उज्बेकस्तान के अब्दुलाएव रूसलान से होगी।
थाईलैंड ओपन के चैम्पियन रहे सुमित और गोविंद कुमार अपने अपने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उनके अलावा नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को भी अंतिम चार में हार मिली।
गोविंद (48 किग्रा) कजाखस्तान के सानझार ताशकेनबे से 0-4 से हार गये।
Advertisement
सुमित (75 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैम्पियन जाफारोव साईदजामशिद से सर्वसम्मन फैसले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी।
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिये रिंग में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल में दायीं आंख के ऊपर कट लग गया था जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को उज्बेकिस्तान के मुलोजोनोव लाजिजबेक से 0-5 से शिकस्त मिली।
शुक्रवार को पांच महिला मुक्केबाज फाइनल में स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला करेंगी जिसमें 2022 तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) शामिल हैं।
बुधवार की रात स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में लिना जाबेर को आरएससी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कजाखस्तान की गुलसाया येरझान से होगा।
Advertisement