एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप : बजरंग पुनिया समेत 4 भारतीय पहलवानों ने फाइनल में बनाई जगह
बजरंग ने फ्रीस्टाइल वर्ग के 65 किलोग्राम में जीत हासिल की। बजरंग के अलावा रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में जगह बनाई
06:23 PM Feb 22, 2020 IST | Desk Team
दिल्ली में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शनिवार का दिन भारतीय पहलवानों के लिए अच्छा रहा। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। बजरंग ने फ्रीस्टाइल वर्ग के 65 किलोग्राम में जीत हासिल की। बजरंग के अलावा रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में जगह बनाई।
Advertisement
बजरंग ने अपने पहले मैच में तजाकिस्तान के डीजमशेद शारिफोव को हराया था। जिसके बाद उन्होंने क्वाटर फाइनल में उज्बेकिस्तान के अब्बोस राखमोनोव को 12-2 से हराया था। सेमीफाइनल में बजरंग ने ईरान के अमिरहोसेन माघहाउदी को 10-0 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बजरंग की भिड़ंत जापान के ताकुटो ओटुगुरो से होगी।
बजरंग के अलावा 57 किलोग्राम में रवि दहिया भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहें। रवि ने सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नुरीस्लैम सानायेव को 7-2 से हराया। फाइनल में रवि की भिड़ंत तजाकिस्तान के हिकामाटुलो वोहीडोव से होगी।
वहीं, दो और भारतीय पहलवानों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सत्यव्रत कादयान ने 97 किलोग्राम वर्ग में और गौरव बाल्यान ने 79 किलोग्राम वर्ग में। शनिवार को भारत के कुल पांच पहलवान खेल के मैदान में उतरे थे, जिनमें से केवल 70 किलोग्राम में खेल रहे नवीन को हार का सामना करना पड़ा। नवीन को ईरान के अमीरहुसैन अली होसनेनी से सेमीफाइनल में हार मिली। नवीन अब कांस्य पदके के लिए मेरीझान से भिड़ेंगे।
Advertisement