इस तरह से कछुए का एक सरल उपाय आपके जीवन को बना देगा खुशहाल
जिस तरह से वास्तु शास्त्र है ठीक उसी तरह से फेंगशुई भी है। वहीं फेंगशुई के मुताबिक माना जाता है कि कछुए का उपाय कर लेने से जीवन में समृद्घ और खुशहाली बनी रहती है।
06:46 AM Jan 09, 2020 IST | Desk Team
जिस तरह से वास्तु शास्त्र है ठीक उसी तरह से फेंगशुई भी है। वहीं फेंगशुई के मुताबिक माना जाता है कि कछुए का उपाय कर लेने से जीवन में समृद्घ और खुशहाली बनी रहती है। तो आइए जानते हैं किस प्रकार कछुए के उपाय कर लेने से हम जीवन को सफल बना सकते हैं।
1.फेंगशुई के मुताबिक कछुआ आपके जीवन में सफलता और प्रगति के लिए बहुत जरूरी है।
2.कछुआ अत्यंत शुभ और फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने वाला एंव जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्घि करता है।
3.कछुए द्वारा चमत्कारिक रूप से सारी इच्छाओं की पूर्ति करके,मां लक्ष्मी को सदा के लिए अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है।
समृद्धि के लिए इस तरह से करें कछुए का प्रयोग
अपार धन और समृद्घि पाने के लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ लेकर उसे पानी से भरे और एक कटोरेनुमा पात्र में डाल लें ऐसा करने के बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी स्थान पर ले जाकर रख दें।
Advertisement
Advertisement