रैगिंग के कारण हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदा छात्र, CM सरमा बोले- 'रैगिंग को कहें ना...'
असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के PNGB हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र आनंद शर्मा कथित तौर पर रैगिंग के कारण हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना में छात्र को चोटें आई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
11:15 AM Nov 28, 2022 IST | Desk Team
असम की डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से रैगिंग का मामला सामने आया है। PNGB हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र आनंद शर्मा कथित तौर पर रैगिंग के कारण हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना में छात्र को चोटें आई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘पता चला है कि डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र को रैगिंग के एक कथित मामले में चोट लगी है। करीबी नजर रखी गई थी और जिला प्रशासन के साथ आगे की कार्रवाई का समन्वय किया गया था। आरोपी की तलाश की जा रही है, पीड़ित को चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।’
जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने कथित तौर पर पिछले कुछ दिनों से अपने सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा रैगिंग से तंग आकर शनिवार रात यूनिवर्सिटी के PNGB हॉस्टल की इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पीड़िता का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना पर डिब्रूगढ़ SP ने कहा कि मामला दर्ज़ करके आरोपी निरंजन ठाकुर को गिरफ्तार किया है, तीन अन्य को हिरासत में लिया गया। घायल पीड़ित की हालत स्थिर है।
Advertisement
Advertisement