Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिलांग में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर असम सरकार ने लोगों के लिए जारी की चेतावनी

मेघालय के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं होने के बाद असम सरकार ने लोगों को शिलांग की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

04:45 PM Aug 16, 2021 IST | Ujjwal Jain

मेघालय के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं होने के बाद असम सरकार ने लोगों को शिलांग की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

मेघालय के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं होने के बाद असम सरकार ने लोगों को शिलांग की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस के दिन एक पूर्व उग्रवादी की शवयात्रा के दौरान मेघालय की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया था और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। 
असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जी पी सिंह ने ट्वीट किया, “कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर शिलांग में कर्फ्यू लागू है। जब तक कर्फ्यू है, तब तक असम के लोगों को शिलांग नहीं जाने की सलाह दी जाती है।” 
रविवार रात को कर्फ्यू के दौरान शिलांग के मौलाई क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर भी हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। 
Advertisement
Next Article