For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Assam Legislative Assembly : कार्यवाही बधित करने के कारण निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को निलंबित किया

असम विधानसभा में कार्यवाही बाधित करने की वजह से निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने प्रश्नकाल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

01:15 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

असम विधानसभा में कार्यवाही बाधित करने की वजह से निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने प्रश्नकाल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

assam legislative assembly   कार्यवाही बधित करने के कारण निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को निलंबित किया
असम विधानसभा में कार्यवाही बाधित करने की वजह से निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने प्रश्नकाल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया। दैमारी के व्यवस्था देने के बाद गोगोई को दो मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।
Advertisement
Assam: Mla Akhil Gogoi Gets Parole For 48 Hours After 19 Months, Wins  Elections By Staying In Jail - असम: विधायक अखिल गोगोई को 19 माह बाद 48 घंटे  का मिला पैरोल,
शिवसागर के विधायक गोगोई शिक्षा विभाग से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे, जिसे अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया।विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, जिस पर दैमारी ने अप्रसन्नता जताई और शेष प्रश्नकाल के लिए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया।अध्यक्ष ने जोर देकर कहा, ‘‘सभा के अंदर ‘आंदोलन’ (विरोध) की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सदन के अपने नियम हैं।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×