असम पुलिस ने अल-कायदा से जुड़े 34 लोगों को किया गिरफ्तार, DGP बोले- बांग्लादेश में आतंकियों द्वारा रची जा रही है शाजिश
असम से आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोआलपारा जिले से गिरफ्तार दो इमामों से पूछताछ के बाद पुलिस को गुरुवार को अल-कायदा के मंसूबो को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं।
10:05 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team
असम से आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोआलपारा जिले से गिरफ्तार दो इमामों से पूछताछ के बाद पुलिस को गुरुवार को अल-कायदा के मंसूबो को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि असम से बाहर, बांग्लादेश से पूरी साजिश रची जा रही है।
Advertisement
असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता ने कहा कि असम पुलिस ने अब तक अलकायदा से जुड़े 34 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस इस तरह की साजिशों को कामयाब नहीं होने देगी। कुछ सेना प्रशिक्षण शिविर बांग्लादेशियों द्वारा स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा, असम पुलिस कट्टरता विरोधी उपायों को लागू कर रही है। राज्य में आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। डीजीपी ने कहा कि असम में अलग-अलग मदरसों के समूह हैं। कुछ नए समूह भी बन रहे हैं, कुछ लोग मदरसों का लाभ ले रहे हैं।
Advertisement
हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर आज आ सकता है राज्यपाल का फैसला, सत्ताधारी गठबंधन इन विकल्पों पर कर रहा विचार
डीजीपी महंता ने कहा कि ये पूरी साजिश असम से बाहर खासकर बांग्लादेश में अल-कायदा द्वारा रची जा रही है, ताकि युवाओं को उकसा कर कट्टरता फैलाई जा सके। बता दें कि कुछ दिनों पहले असम में जिहादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने मदरसों में इमाम और शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया।मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार एक पोर्टल विकसित कर रही है, जहां राज्य के बाहर से आने वाले मदरसों के इमाम और शिक्षकों को पोर्टल में अपना विवरण दर्ज करना होगा।
Advertisement