For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम पुलिस ने धुबरी से पकड़ा बांग्लादेशी आतंकी संगठन ABT का सदस्य

धुबरी में ABT सदस्य शाहीनूर इस्लाम की गिरफ्तारी

04:11 AM Dec 27, 2024 IST | Vikas Julana

धुबरी में ABT सदस्य शाहीनूर इस्लाम की गिरफ्तारी

असम पुलिस ने धुबरी से पकड़ा बांग्लादेशी आतंकी संगठन abt का सदस्य

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने शुक्रवार को धुबरी जिले से बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक और सदस्य को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान धुबरी जिले के बिलासीपारा इलाके के 36 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम के रूप में हुई है। एसटीएफ असम ने अब तक असम, पश्चिम बंगाल और केरल से एबीटी/एक्यूआईएस के 11 जिहादी कैडरों को गिरफ्तार किया है।

डॉ पार्थ सारथी महंत, आईजीपी (STF) ने बताया कि, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) असम ने धुबरी जिले में ऑपरेशन “प्रघात” को सफलतापूर्वक चलाया और एबीटी के एक वांछित सदस्य को पकड़ा।

डॉ. पार्थ सारथी महंत ने बताया कि जिहादियों के खिलाफ पूरे राज्य में ‘प्रघात’ नाम से अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ पुलिस स्टेशन केस संख्या 21/2024 के तहत चल रही जांच के सिलसिले में स्पेशल टास्क फोर्स असम ने शुक्रवार को धुबरी जिले के बिलासीपारा के बंधबपारा में सफल छापेमारी की। अभियान के दौरान एक वांछित राष्ट्रविरोधी जिहादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।

अभियान के दौरान एक वांछित राष्ट्रविरोधी जिहादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।

गिरफ्तार जिहादी की पहचान शाहीनूर इस्लाम (36 वर्षीय) के रूप में हुई। छापेमारी के दौरान हमें उर्दू में लिखी गई एक किताब नूरिलिजा जिसमें 829 पेज हैं, तथा शेख नजीबुल्लाह हक्कानी द्वारा लिखी गई जन वाजिब, जिसमें 47 पेज हैं, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

एसटीएफ असम प्रमुख ने कहा कि एसटीएफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करके राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले, 24 दिसंबर की रात को, एसटीएफ असम ने कोकराझार थाना क्षेत्र के नामपारा में कोकराझार जिला पुलिस की मदद से छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया और एक वैश्विक आतंकवादी संगठन (जीटीओ) के कट्टरपंथी/जिहादी तत्वों द्वारा संभावित बड़े आतंकी कृत्य को टालने में बड़ी सफलता हासिल की और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×