For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

New Year की पार्टी को लेकर Assam Police ने Filmy Style में दी चेतवानी

12:54 PM Jan 01, 2024 IST | Pratibha
new year की पार्टी को लेकर assam police ने filmy style में दी चेतवानी

Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year: लोग नए साल का स्वागत करने में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। वहीं नए साल पर जश्न मनाने वाले लोगों के लिए असम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चेतावनी जारी की है।

 

Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year

फिल्मी अंदाज में असम पुलिस ने दी चेतवानी

नए साल पर लोग काफी बेसब्री से इंतजार है। इस मौके पर लोग दोस्तों, रिश्तेदारों (Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year) के साथ पार्टी करते हैं। पूरे साल को भूलकर नई शुरुआत करते हैं। लेकिन नए साल से पहले रात को शराब और ड्रग्स के नशे में डूबने वालों के लिए असम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चेतावनी जारी की है। असम पुलिस ने कहा कि शांति से पार्टी करें वरना आंटी पुलिस बुला लेगी।

Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year:

पहले पोस्टर में लिखी ये बात

नए साल पर पार्टी करने के लिए असम पुलिस ने चेतावनी देकर कहा कि इस त्यौहार (Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year) वाले में सीजन में कुछ ध्यान देने वाली बातें हैं। सेलिब्रेशन के लिए याद रखें पुलिस की तरफ से तीन पोस्ट शेयर किए गए हैं। पहले में लिखा है आंटी पुलिस बुला लेगी। इसलिए पार्टी धीमी आवाज में करें।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @assampolice नाम के शख्स ने शेयर किया

बाकी दो पोस्टर में ये कहा

दूसरे पोस्ट में लिखा कि कहो ना कहो यह आंखें बोलती हैं। पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल न करें सही तरीके से पार्टी करें। तीसरी पोस्ट में लिखा कि पहला नशा पहला खुमार (Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year) नशे में गाड़ी ना चलाएं शांति से पार्टी करें। बता दें असम पुलिस ने से सेलिब्रेशन के साथ फिल्मी गाने की लाइन के जरिए लोगों को शांति और बिना ड्रग्स के पार्टी करने की चेतावनी दी है।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @HardiSpeaks नाम के शख्स ने शेयर किया

इससे पहले नियम तोड़ने वालों के लिए मेनू कार्ड शेयर किया था

पुलिस ने होटल के मेनू की तरह एक मेनू कार्ड शेयर किया था। जिसमें कई दिशा के नाम लिखे गए थे और उनकी विशेषताएं बताई गई थी। पुलिस ने लिखा था कि नियम तोड़ने के बाद यादगार अनुभव लेने के लिए हमसे जुड़े नियम तोड़ने वाला बफेट नए साल की पार्टी के बाद नशे में दूत ड्राइवर और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए हमारी (Asam Police Filmy Style Warning Celebrating New Year) तरफ से एक विशेष दावत। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को ये फिल्मी स्टाइल की चेतावनी काफी पसंद आ रही है। जिसमें एक शख्स ने लिखा कि असम पुलिस की सोशल मीडिया टीम अच्छा कार्य कर रही है। कुछ नए तरीके से लोगों को समझने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×