W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Assam: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार

असम पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।

02:44 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

असम पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।

assam  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  50 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त  पांच गिरफ्तार
असम में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए है। पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से कई करोड़ रूपये की ड्रग्स बरामद की है। सीनियर अधिकारियों ने इस बात की जानकारी सोमवार को स्पष्ट की है। पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले पांच लोगों को कथित तौर से गिरफ्तार कर लिया है। 
असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 
जानकारी के मुताबिक कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में रविवार को नशे में इस्तेमाल होने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त गोलियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।
आरोपियों की पहचान कछार जिले के निवासी अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो ने कहा, ये तीनों एक लॉरी में गोलियों की तस्करी कर रहे थे। वाहन के कैरियर में बने सीक्रेट चेंबर में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन की तलाशी लेने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से टैबलेट बरामद किया गया है।
50 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार | Drugs worth Rs 50 crore  seized in Assam, five arrested | असम में 50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त,  पांच गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अब्दुल सईद पड़ोसी मणिपुर राज्य के चुराचंदपुर जिले से गोलियां लाया था। इनका मकसद विदेशों में तस्करी करना था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।एक अन्य घटना में, पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में एक ट्रक को रोका और रविवार को कार्बी आंगलोंग जिले में एक संशोधित गुप्त कक्ष में छिपाकर रखे गए चार क्विंटल गांजा जब्त किया। दो आरोपी भी पकड़े गए।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×