असम की नयी कैबिनेट ने कोविड की मौजूदा स्थिति को लेकर की पहली बैठक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद के 13 सदस्यों के साथ पहली बैठक कर राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
01:30 AM May 12, 2021 IST | Shera Rajput
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद के 13 सदस्यों के साथ पहली बैठक कर राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
असम सरकार के प्रवक्ता केशव महंत और पीयूष हजारिका ने इस बात की जानकारी दी। बैठक में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध लागू करने के सुझाव दिए गए।
असम के मुख्य सचिव बुधवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं।
असम के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सरमा ने कहा था कि राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।
असम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 2,98,171 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस समय कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37,500 है।
Advertisement
Advertisement