Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : सुरक्षा में चूक के बाद आज जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ना केवल बीजेपी के नेताओं ने बल्कि प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर प्रबंध किए हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियों का दौर जारी था।

12:04 PM Feb 14, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ना केवल बीजेपी के नेताओं ने बल्कि प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर प्रबंध किए हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियों का दौर जारी था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए जालंधर में रैली को सम्बोधित करेंगे। फिरोजपुर में हुई सुरक्षा में हुई चूक के प्रधानमंत्री का पहला राज्य दौरा होगा। बीजेपी के समर्थन में प्रधानमंत्री ने अगले तीन दिनों में तबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं।
Advertisement
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ना केवल बीजेपी के नेताओं ने बल्कि प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर प्रबंध किए हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियों का दौर जारी था। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। फिरोजपुर में चूक से सबक लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए गए हैं। 

पंजाब चुनाव 2022 : BJP उम्मीदवार सुच्चा राम लाढर कार पर हुए हमले में घायल

आदमपुर से जालंधर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और कमांडो तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने माहिर डॉक्टरों की टीम के अलावा हाईटेक एंबुलेंस भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखी है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है।
Advertisement
Next Article