W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पर्यटन के विकास से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में लोनिवि के निरीक्षण भवन में आयोजित एक समारोह में कई सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

08:56 AM Jun 15, 2019 IST | Desk Team

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में लोनिवि के निरीक्षण भवन में आयोजित एक समारोह में कई सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पर्यटन के विकास से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Advertisement
कोटद्वार : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में लोनिवि के निरीक्षण भवन में आयोजित एक समारोह में कई सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन के विकास से ही पहाडों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कहा कि सतपुली झील के लिए 106 करोड़ और खैरासेंण झील के लिए 80 करोड़ की डीपीआर बनकर तैयार कर हो चुकी है।
Advertisement
आज आयोजित कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली सिसल्डी मार्ग के 15 किलोमीटर का नवीनीकरण, खैरासेंण मोटर मार्ग  3 किलोमीटर  डामरीकरण और दुधारखाल कोटा मोटर मार्ग 500 मीटर डामरीकरण का लोकार्पण, सतपुली बरसूडी मोटर मार्ग के  पोखरी चमोली गांव तक 2 किलोमीटर नव निर्माण का शिलान्यास, ज़हरीखाल के घंधोली  से मोली पास्ता मार्ग का 3 किलोमीटर नव निर्माण का शिलान्यास, द्वारीखाल के कुल्हाड  गांव तक 500 मीटर डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण  का शिलान्यास किया।
Advertisement
इससे पूर्व सतपाल महाराज ने पोखड़ा विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज सनकोलीखाल  के अतिरिक्त कक्षा कक्ष और एकेश्रवर विकासखंड के चौमासूधार में लिंक मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। इन मौकों पर आयोजित जनसभाओं में पर्यटन मंत्री ने कहा कि चौबट्टा खाल  विधानसभा में पर्यटन विकास से रोजगार सृजन के प्रयास किए जा रहे हैं। भैरव गढ़ी और दीबा में रोपवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की अधिकृत संस्था  बापकोष  द्वारा किया जा रहा है सर्वे का काम  अंतिम चरण में है।
सतपुली में 5 करोड़ की लागत से पार्किंग,  3 करोड़ की लागत से पर्यटन आवास गृह के  सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है। साथ ही क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म के तहत पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून के लिए भी भूमि का चयन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने पीआरओ  राय सिंह नेगी, भाजपा नेता वेदप्रकाश वर्मा, सीएम के बड़े भाई बृजमोहन सिंह रावत, महेश मिश्रा, सभासद थामेश्वर कुकरेती, देवेंद्र राणा विधायक प्रतिनिधि गब्बर सिंह एवं सुरेंद्र बिष्ट तहसीलदार सुरेंद्र चंद डबराल  समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
– विवेक बनियाल
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×