Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में 305 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त : मुख्य चुनाव अधिकारी

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने 30 जनवरी तक 305 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है।

09:05 PM Jan 31, 2022 IST | Desk Team

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने 30 जनवरी तक 305 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, विभिन्न प्रवर्तन टीमों ने 30 जनवरी तक 305 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने सोमवार को दी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि निगरानी टीमों ने 12.11 करोड़ रुपए मूल्य की 26.64 लाख लीटर शराब जब्त की है, इसी तरह, प्रवर्तन विंग ने 18.48 करोड़ रुपए की नकदी को जब्त करने के अलावा 273.13 करोड़ रुपए की राशि के मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 1,197 संवेदनशील बस्तियों की पहचान की गई है। इसके अलावा, 2,860 व्यक्तियों की पहचान संकट के संभावित स्रोतों के रूप में की गई है और उनमें से 1,835 लोगों के खिलाफ कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है, जबकि शेष लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
–आईएएनएस
Advertisement
Next Article