ब्रिटेन में बच्चों और किशोरों पर एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर लगी रोक, जानें क्या है वजह?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस महामारी की छह से 17 आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए विकसित वैक्सीन का परीक्षण रोक दिया है।
10:27 AM Apr 07, 2021 IST | Desk Team
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन का 6 से 17 साल के बच्चों और किशोरों पर ट्रायल रोक दिया गया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) महामारी की छह से 17 आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए विकसित वैक्सीन का परीक्षण रोक दिया है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) ने यह रिपोर्ट दी है। ऑक्सफोर्ड के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि परीक्षण में सुरक्षा मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, लेकिन कोरोना वायरस वैक्सीन के संभावित लिंक की जांच करने के लिए ब्रिटेन और यूरोप में वयस्कों में थक्के जमने की परेशानियों को लेकर व्यापक चिंताएं हैं। इससे पहले यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी (ईएमए) ने कहा कि वह यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका का टीके की पहली खुराक लेने वाले मरीजों के सामने आयी दिक्कतों की जांच कर रहा है।
ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, लातविया, लक्समबर्ग, डेनमार्क, बुल्गारिया, नॉर्वे, आइसलैंड, स्लोवेनिया, साइप्रस, इटली, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग को निलंबित कर दिया। ईएमए ने बाद में दवा का उपयोग जारी रखने की सिफारिश की। जिसके बाद कई देशों ने इस वैक्सीन को लेकर फिर से टीकाकरण शुरू कर दिया है।
Advertisement
Advertisement