US : अप्पलाचिया प्रांत में भीषण बाढ़ से 4 बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत
अमेरिका के केंटुकी प्रांत के गवर्नर ने शनिवार को कहा कि अप्पलाचिया के शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चार बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
11:59 PM Jul 30, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
अमेरिका के केंटुकी प्रांत के गवर्नर ने शनिवार को कहा कि अप्पलाचिया के शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चार बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है और भीषण बाढ़ की चपेट में आए लोगों की तलाश करने में कई सप्ताह लग सकते हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी भी खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। बारिश रुकने से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, रविवार दोपहर से और बारिश होने की आशंका है।’’
Advertisement
गवर्नर के मुताबिक, बचाव दल ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं की मदद से 1,200 से अधिक लोगों को बचाया है।
गौरतलब है कि पूर्वी केंटकी के कुछ हिस्सों में पिछले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है।

Join Channel