राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उपद्रवी लोगों ने लगाये भड़काऊ नारे , 6 हिरासत में
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को कुछ उपद्रवी लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो। ….को’ नारे लगाये जिससे वहां हंगामा खड़ हो गया और अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी।
05:53 PM Feb 29, 2020 IST | Shera Rajput
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को कुछ उपद्रवी लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो। ….को’ नारे लगाये जिससे वहां हंगामा खड़ हो गया और अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी।
मेट्रो यात्रियों ने जब इस तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी सुनी तो वे चौंक गये और खड़ होकर यह दृश्य देखने लगें और प्लेटफार्म पर खड़ कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना को देखते ही मेट्रो के अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मी हरकत में आ गए।
सोशल मीडिया पर इसका घटना के वीडियो के वायरल होने पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक बयान जारी किया है लेकिन उसमें इस नारे का कोई उल्लेख नहीं किया। डीएमआरसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेट्रोकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी करनेवालों को शांत कराने की कोशिश की और उसके बाद उन्हें पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस घटना में शामिल छह लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
डीएमआरसी ने बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो कानून के तहत कोई भी यात्री नारेबाजी या प्रदर्शन या धरना या हंगामा नही कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे ़फौरन मेट्रो परिसर से बाहर निकल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी रैली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो। …..को’ नारे लगवाये थे। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने खुद स्वीकार किया था कि इस तरह की भडकाऊ नारेबाजी की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ है। ऐसा ही एक बयान भाजपा में हाल में शामिल हुए नेता कपिल मिश्रा ने पिछले सप्ताह जाफराबाद में दिया था जिसके दो दिन बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में भयानक दंगो में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल विभिन्न अस्पतालों में हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने इस मामले में कहा था कि जो भी नेता इस तरह की बयानबाजी करता है उसके खिलाफ कड़ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Advertisement
Advertisement