For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

40 की उम्र में बिन ब्याही मां बनेगी Amitabh Bacchan की ये बेटी, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

11:56 AM Jul 06, 2025 IST | Arpita Singh
40 की उम्र में बिन ब्याही मां बनेगी amitabh bacchan की ये बेटी  सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस भावना रमन्ना ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। 40 साल की उम्र में उन्होंने बिना शादी किए मां बनने का निर्णय लिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो के साथ दी है।

भावना की ये घोषणा ना सिर्फ पर्सनल लेवल पर बड़ी है, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण और इंडिपेंडेंट फैसलों की एक मिसाल भी पेश करती है।

 

बिना शादी के बनेंगी मां

भावना रमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अनारकली सूट में नजर आ रही हैं और अपने बेबी बंप को प्यार से सहलाती दिख रही हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ एक लंबा और भावुक पोस्ट भी लिखा।

इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए मां बनने जा रही हैं और वो छह महीने की प्रेग्नेंट हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें जुड़वां बच्चों की उम्मीद है।

भावना ने लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन लिखूंगी, लेकिन हां, मैं छह महीने की प्रेग्नेंट हूं। जब मैं 20-30 की थी तब मां बनने का ख्याल नहीं आया, लेकिन जैसे ही मैं 40 की हुई, ये ख्वाहिश दिल में आई। हालांकि, सिंगल वुमन होने के नाते IVF से मां बनना आसान नहीं था। कई क्लीनिक ने मना कर दिया, लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा पूरा साथ दिया।”

बॉलीवुड में काम और पहचान

भावना रमन्ना ने फिल्म ‘फैमिली’ में अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों और कई टीवी प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है।

वे सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपनी नृत्य कला के ज़रिए भी कई मंचों पर परफॉर्म किया है।

 

फैंस से मिल रही हैं बधाइयां

सोशल मीडिया पर भावना की पोस्ट के बाद उनके फैंस और दोस्त उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। उनकी हिम्मत, आत्मनिर्भरता और अपने फैसले को लेकर की गई ईमानदारी की लोग सराहना कर रहे हैं।

भावना का यह कदम महिलाओं के लिए एक मजबूत मैसेज देता है कि शादी के बिना भी मां बनना न सिर्फ संभव है, बल्कि अगर आपके पास हिम्मत और सपोर्ट हो, तो ये सफर खूबसूरत भी हो सकता है।

IVF और सिंगल मदरहुड

IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन एक मेडिकल प्रक्रिया है, जिसमें महिलाएं बिना पारंपरिक गर्भधारण के मां बन सकती हैं। भावना ने इस प्रक्रिया को अपनाकर समाज के पुराने खांचे को तोड़ा है और एक नया रास्ता दिखाया है।

हालांकि भावना को इस रास्ते में मुश्किलें भी आईं, क्योंकि भारत में अभी भी सिंगल महिलाओं के लिए IVF कराने को लेकर कई सामाजिक और तकनीकी रुकावटें होती हैं। लेकिन उनके आत्मबल और परिवार के सहयोग ने उन्हें मजबूत बनाए रखा।
भावना रमन्ना की ये कहानी न सिर्फ एक नई ज़िंदगी की शुरुआत है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने साबित किया है कि महिला अपने जीवन के हर फैसले को खुद ले सकती है, चाहे वो प्रोफेशन से जुड़ा हो या पर्सनल लाइफ से।

उनका यह साहसिक कदम ना सिर्फ सराहनीय है, बल्कि उन लाखों महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा है जो अपने फैसले खुद लेना चाहती हैं। भावना की तरह सोचने और जीने वाली हर महिला को आज सलाम!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×