53 साल की उम्र में तेलुगू एक्टर Fish Venkat का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित!
तेलुगू सिनेमा से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट (Fish Venkat) का 18 जुलाई को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। 53 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ महीनों से किडनी संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। कई बार डायलिसिस करवाने के बावजूद जब उनकी हालत नहीं सुधरी, तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी, लेकिन आर्थिक तंगी ने उनके इलाज में बड़ी बाधा खड़ी कर दी।
नहीं मिला किडनी डोनर
फिश वेंकट (Fish Venkat) के निधन से तेलुगू सिनेमा और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे और डायलिसिस पर निर्भर थे। दुर्भाग्यवश, उन्हें समय रहते किडनी डोनर नहीं मिल सका। इलाज के दौरान अभिनेता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंत में PRK हॉस्पिटल, हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस ली।
#FishVenkat (53) passed away while undergoing dialysis, following ongoing kidney-related health issues.
He was known for his comic roles in over 100 films. Condolences to his family. pic.twitter.com/jESaZ4iS63
— Md Omer Farooq Qureshi🇮🇳 (@omerqureshi_IYC) July 18, 2025
50 लाख का नहीं हो पाया इंतज़ाम
अभिनेता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिसके चलते वे अपना इलाज ठीक से नहीं करा पा रहे थे। इस कठिन समय में तेलुगू सिनेमा के दो सितारे पवन कल्याण और विश्वक सेन ने उनका साथ दिया और इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी दी। बावजूद इसके, उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी 50 लाख रुपये नहीं मिल पाए। उनकी बेटी श्रावंथी ने भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मदद की अपील की थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
फिश वेंकट (Fish Venkat) का जन्म 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में हुआ था। अपने अभिनय करियर की शुरुआत उन्होंने वर्ष 2000 में फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से की थी। दो दशक लंबे करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। वे खासतौर पर कॉमिक और सहायक भूमिकाओं में नजर आए और अपने हसमुख अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते रहे।
‘गब्बर सिंह’, ‘अधूर’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वे पर्दे पर जहां एक ओर विलेन के किरदार निभाते थे, वहीं दूसरी ओर अपने कॉमिक टाइमिंग से हंसी भी बिखेरते थे। उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।
हमेशा याद किए जाएंगे किरदार
उनके निधन से इंडस्ट्री में एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। अगर समय रहते बेहतर इलाज मिल पाता, तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था। फिश वेंकट (Fish Venkat) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी और उनके निभाए किरदार हमेशा याद किए जाएंगे। इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है।
ये भी पढ़ें: Special Ops Season 2: हिम्मत सिंह ने एक बार फिर मचाया धमाल, सीज़न 3 की सामने आया बड़ा Update!