For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

60 साल की उम्र में एक बार फिर Singing में हाथ आजमाएंगे Aamir Khan, इस कॉमेडी फिल्म में देंगे अपनी आवाज

10:15 AM Jul 14, 2025 IST | Yashika Jandwani
60 साल की उम्र में एक बार फिर singing में हाथ आजमाएंगे aamir khan  इस कॉमेडी फिल्म में देंगे अपनी आवाज

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। एक्टिंग में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके आमिर अब सिंगिंग में भी खुद को आजमाने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह जिस फिल्म के लिए गाना गाने जा रहे हैं, उसमें उनका एक खास कैमियो भी होगा। यह एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म है, जिसकी झलक पुराने दौर की मासूम और दिल छू लेने वाली फिल्मों से मिलती है।

फिल्म में होगा कैमियो रोल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर (Aamir Khan) ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म में न केवल कैमियो करेंगे, बल्कि दो गानों को अपनी आवाज में गाएंगे भी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के लिए लंबे समय से प्रोफेशनल तौर पर सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनके सिंगिंग गुरु हैं पॉपुलर लोकगायिका सुचेता भट्टाचार्जी।

आमिर ने कहा, “जब मैंने 'आती क्या खंडाला' गाया था, तब वह बस मस्ती के लिए था। मैं खुशकिस्मत रहा कि वह गाना लोगों को पसंद आ गया। लेकिन इस बार मैं इसे पूरी तैयारी और जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं। पिछले कुछ सालों से मैं क्लासिकल और फोकल सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहा हूं।”

ऋषिकेश मुखर्जी से इंस्पायर्ड फिल्म

आमिर खान (Aamir Khan) ने यह भी बताया कि फिल्म की थीम उन्हें बेहद पसंद आई और वह इस टाइप के सिनेमा को फिर से पर्दे पर लाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म बासु चटर्जी और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों से इंस्पायर्ड है। वो फिल्में जिनमें हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशंस होते है, आज के समय में वैसी फिल्में बननी लगभग बंद हो गई हैं। ये एक सादगी भरी फिल्म है जिसमें कोई बड़ी ट्रैजेडी या ड्रामा नहीं है। यह आपको एक खूबसूरत एहसास देकर जाएगी।”

aamir khan

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) आखिरी बार बतौर गायक साल 1998 की फिल्म 'गुलाम' (Ghulam) में सुनाई दिए थे, जहां उन्होंने खुद 'आती क्या खंडाला' गाया था, जो आज भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है।

वर्क फ्रंट

फिलहाल आमिर के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ में कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी के साथ दादासाहेब फाल्के की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने साउथ के हिट डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो स्टाइल फिल्म पर भी बातचीत की है। फैंस के लिए यह जानना बेहद एक्साइटिंग है कि आमिर अब एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी परफेक्शन का रंग भरने जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी आवाज फिर से उतनी ही जादू बिखेर पाएगी जितनी उन्होंने 27 साल पहले बिखेरी थी।

ये भी पढ़ें: 40 रोटियां, डेढ़ किलो दूध… Kapil के Show में Jaideep Ahlawat ने अपनी फिटनेस के खोले राज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×