तुनिषा की मां से मिले आठवले, कहा- आरोपी को दी जाए सख्त सजा और मृतक के परिवार को मुआवजा मिले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां से ठाणे जिले के भायंदर स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की। तुनिषा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आरोपी शीजान खान को सख्त सजा देने और मृतका की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।
08:17 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां से ठाणे जिले के भायंदर स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की। तुनिषा ने 24 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आरोपी शीजान खान को सख्त सजा देने और मृतका की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।
Advertisement

जानकारी के मुताबिक शर्मा (21) पालघर जिले के वसई स्थित टेलीविजन सीरियल के सेट पर बने शौचालय में फंदे से लटकी मिली थी और उनके सह अभिनेता खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को पकड़ा गया था। खान इस समय पुलिस हिरासत में है। तुनिषा की मां वनिता से मिलने के बाद संवाददताओं से बातचीत में आठवले ने कहा, ‘‘तुनिषा ने आत्महत्या की क्योंकि शीजान ने उन्हें धोखा दिया। उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मां इस घटना से पूरी तरह से टूट गई हैं। राज्य सरकार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। मेरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) उन्हें तीन लाख रुपये देगी। हम चाहते हैं कि सरकार, उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक के तौर पर नियुक्त करे ताकि तुनिषा के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सके।’’
Advertisement
Advertisement