Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन थे Atheist Krishna? जिनके निधन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मचा हंगामा

01:54 PM Jul 23, 2025 IST | Yashika Jandwani

Atheist Krishna: सोशल मीडिया पर अपने हटकर मीम्स और फोटोशॉप स्किल्स के जरिए लाखों दिलों को जीतने वाले पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर Atheist Krishna का हाल ही में निधन हो गया है। उनकी अचानक ऐसे सामने आई निधन की खबर के कारण इंटरनेट से लेकर उनके चाहने वालों में गहरा सदमा लगा है। बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले कृष्णा अपनी क्रिएटिविटी, ऑनेस्ट ह्यूमर और पॉजिटिविटी के लिए पहचाने जाते थे।

Atheist Krishna kon hai?

बता दें, Atheist Krishna सोशल मीडिया पर अपने यूनिक अंदाज में एडिट की गई इमोशनल तस्वीरों और शानदार मीम्स के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते थे। वह न सिर्फ आम लोगों के बीच, बल्कि नामी हस्तियों के बीच भी काफी पॉपुलर थे। अपने के से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तक को हंसाया था, वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी उनकी तारीफ में एक वीडियो मैसेज शेयर किया था।

Advertisement

कैसे हुई Atheist Krishna की मौत?

कृष्णा की मौत की वजह निमोनिया बताई जा रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि 10 जुलाई को कृष्णा (Atheist Krishna)  ने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें निमोनिया हो गया है और उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। कृष्णा ने उस वक्त कहा था, “अगर मैं इससे बच गया तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।” दुर्भाग्यवश, वह इस जंग को हार गए और हमेशा के लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

PM मोदी से लेकर अक्षय ने की तारीफ

कृष्णा (Atheist Krishna) के बनाए मीम्स और एडिट्स इतने अट्रैक्टिव थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी उनके एक मीम पर हंस पड़े थे। इतना ही नहीं, एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी उन्हें एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए कहा था, "हाय कृष्णा, मेरे कुछ दोस्त तुम्हारे काम को फॉलो करते हैं और उन्होंने मुझे भी तुम्हारे बारे में बताया। तुम जिस तरह फोटोशॉप के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हो, वो काबिले तारीफ है। तुम्हारा एक मीम मैंने पीएम मोदी को दिखाया और वो भी खूब हंसे।” इस वीडियो को कृष्णा ने अपने प्रोफाइल पर पिन भी किया था और इसे अपने लिए एक अचीवमेंट की तरह बताया।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर मचा हंगमा

कृष्णा (Atheist Krishna) की मौत की खबर फैलते ही X पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। उनके फॉलोअर्स और साथी क्रिएटर्स ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। एक यूजर ने लिखा, “वे इस प्लेटफॉर्म के सबसे अच्छे लोगों में से एक थे। उनका काम लोगों के दिल को छू जाता था। उनके जैसे आर्टिस्ट बहुत कम होते हैं।” लोग न सिर्फ उनके मीम्स को मिस करेंगे, बल्कि उन तस्वीरों को भी याद करेंगे जिनमें कृष्णा ने अपनी एडिटिंग से जान डाल दी थी।

हमेशा के लिए याद रहेंगे कृष्णा

कृष्णा (Atheist Krishna) का जाना न केवल उनके चाहने वालों के लिए, बल्कि पूरे इंटरनेट कम्युनिटी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने दिखाया कि डिजिटल आर्ट के ज़रिये इंसान की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उनका काम और मुस्कान लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। वे सिर्फ एक मीम क्रिएटर नहीं, बल्कि इमोशंस को शब्दों और तस्वीरों के जरिए बयां करने वाले सच्चे कलाकार थे।

ये भी पढ़ें: Munawar के शो The Society में पार हुई सारी हदें, Elimination से बचने के लिए Khushi Mukherjee ने उठाया ऐसा कदम?

Advertisement
Next Article