+

हल्दी सेरेमनी पर Athiya Shetty संग रोमांटिक हो गए थे KL Rahul, इनसाइड फोटोज ने खोली पोल

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने 23 जनवरी को क्रिकेटर के.एल. राहुल से शादी की। अब उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें इस रस्म को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। स्लाइड्स में देखें सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें...
हल्दी सेरेमनी पर Athiya Shetty संग रोमांटिक हो गए थे KL Rahul, इनसाइड फोटोज ने खोली पोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल अब हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं। यह स्टार कपल 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध चुका है। अथिया और राहुल की शादी शेट्टी परिवार के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई। यह शादी काफी इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे।
शादी के बाद से ही इनकी शादी की तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। शादी की रस्मों की तस्वीरें अब स्टार कपल धीरे-धीरे अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर अथिया और राहुल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कपल के फैंस इनकी इंटीमेट वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कपल को इस रस्म को दिल खोलकर एन्जॉय करते देखा जा सकता है। अपनी हल्दी की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में दोनों ने ही 'सुख' लिखा है। अथिया और राहुल की हल्दी की खूबसूरत तस्वीरों पर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं।
अथिया ने इंस्टाग्राम पर हल्दी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली फोटो में उन्हें और केएल राहुल को बेहद खुश देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे को मेहंदी और चंदन का लेप लगाते हुए हंसते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने भाई अहान के गालों पर हल्दी लगा रही हैं। एक अन्य फोटो में अथिया सनलाइट के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं।
केएल राहुल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है। एक फोटो में वे और अथिया एक-दूसरे को हल्दी लगा रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उनके फैमिली मेंबर्स उन्हें हल्दी लगाते दिख रहे हैं। एक फोटो में अथिया और राहुल हल्दी लगे हुए रोमाटिंक पोज दे रहे हैं। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है और दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।
हल्दी की रस्म में अदाकारा अथिया ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें गोल्डन कलर की कलाकारी की गई थी। अपने इस लुक में अथिया काफी प्यारी और सुंदर लग रही हैं, वहीं उनके चेहरे की खुशी उनके लुक को कई गुना खूबसूरत बना रही है। शादी की ज्यादातर रस्मों में राहुल और अथिया एक दूसरे में ही खोए हुए नजर आ रहे हैं।
facebook twitter instagram