अथिया शेट्टी और केएल राहुल की वेडिंग डेट आई सामने, क्रिकेटर ने शादी के लिए BCCI से मांगी छुट्टी!
अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक कपल जल्द ही शादी करने वाला है। केएल राहुल अगले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते में अथिया से शादी करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए BCCI से छुट्टी भी मांग ली है।
01:55 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
अथिया शेट्टी और केएल राहुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वो कपल बने हुए हैं जिन्हें लेकर हर रोज़ कोई न कोई रुमर सामने आती है। पिछले कुछ वक़्त से लगातार इनकी शादी को लेकर ही खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, अथिया शेट्टी काफी समय से केएल राहुल को डेट कर रही हैं। अक्सर इन दोनों को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा जाता है। वहीं दोनों एक-दूसरे के स्पेशल डे पर हमेशा साथ दिखाई देते हैं।
Advertisement

Advertisement
ऐसे में फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर ये लव बर्ड्स कब शादी के बंधन में बंधेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर अथिया और केएल राहुल की शादी को लेकर अनुमान लगाए जाते हैं। वहीं अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक कपल जल्द ही शादी करने वाला है। सुनने में आया है कि केएल राहुल और अथिया के पेरेंट्स शादी को लेकर मुलाकात भी कर चुके हैं।

खबरों की मानें तो केएल राहुल अगले महीने यानी जनवरी के पहले हफ्ते में अथिया से शादी करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए BCCI से छुट्टी भी मांग ली है और उनकी छुट्टी अप्रूव भी हो चुकी है। आपको बता दें, शादी के लिए केएल राहुल ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद BCCI से एक ब्रेक मांगा है। जिसका मतलब है कि केएल राहुल IND vs SL के बीच होने वाले तीन मैचों की T20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

खुद BCCI के एक अधिकारी ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल ने अपने पर्सनल कमिटमेंट्स के लिए ब्रेक मांगा है। उनकी कुछ फैमिली कमिटमेंट्स हैं। इसलिए वो न्यूजीलैंड में नहीं खेल रहे हैं। सोर्स का कहना है कि, ‘मुझे नहीं पता वो शादी कर रहे हैं या सगाई। लेकिन उनके कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स हैं। बस इतना ही कह सकता हूं।’

आपको बता दें, अबतक कपल ने खुद अपनी शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में कुछ भी कंफर्म तरीके से नहीं कहा जा सकता। लेकिन हाल में सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की पुष्टि ज़रूर की थी।
Advertisement