Athiya Shetty और KL Rahul ने दिखाई बेटी इवारा की झलक, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
अथिया और राहुल की बेटी इवारा की पहली तस्वीर वायरल
10:49 AM May 18, 2025 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
तीसरी और 6ठी तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
अथिया शेट्टी की पोस्ट में इवारा के नाम की कंघी और हेयर ब्रश ने फैंस का ध्यान खींच लिया. ऐसे में यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हाथ से पेंट किए गए ब्रश और कंघी को देखकर बहुत खुशी हुई. खुशी है कि आपको ये पसंद आया.’ दूसरे ने लिखा- ‘ओह, जिस तरह से आपने हेयर एक्सेसरीज को कस्टमाइज किया है, वो बहुत प्यारा है.’ वहीं केएल राहुल की गोद में इवारा को देख भी लोग काफी खुश हो रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘3rd स्लाइड, डैडी की प्रिंसेस.’
Advertisement

Join Channel