For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे को लेकर आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र

07:07 PM Apr 14, 2024 IST | Shubham Kumar
दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे को लेकर आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र
Atishi wrote letter to LG regarding the issue of water shortage in Delhi.

New Delhi: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर एलजी को पत्र लिखा है। आतिशी ने कहा कि यह सीईओ के कुवव्यस्था का ही परिणाम है।

Highlights: 

  • दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर एलजी को लिखा पत्र 
  • इस पत्र में एलजी से दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीईओ को निलंबित करने की मांग की है
  • पानी की कमी के कारण हुई हिसंक झड़प के संबंध में लिखा है पत्र

दिल्ली एनसीआर में पानी की कमी के मुद्दे पर मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि इस आपराधिक लापरवाही के कारण दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर तुरंत निलंबित किया जाए। इसकी पूरी जिम्मेदारी सीईओ की है।

 

फंड की कमी बनावटी परेशानी और यह अधिकारीयों की देन - आतिशी  

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में बोरेवेल लगाने में फंड की कमी आ रही है और यह परेशानी जल बोर्ड के उच्च अधिकारीयों की  देन है। उन्होंने ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ राज्यपाल से  तुरंत कार्यवाई की अपील की है।

ये योजनाये किसी व्यक्ति या किसी दल का नहीं - एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले दिनों ही ही में कहा था कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी। लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे झूठे बयानबाज़ी से बचना चाहिए। ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा प्रस्तावित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×