ATM Cash Withdrawal : बदल गया ATM से कैश निकालने का तरीका, RBI ने लागू किया ये नियम
डिजीटल और कैश लैस पेमेंट के दौर में RBI ने सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को अपने एटीएम मशीनों पर इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (Interoperable Card-less Cash Withdrawal) की सुविधा ऑफर करने के निर्देश जारी किए हैं।
02:27 PM May 20, 2022 IST | Desk Team
डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौर में भी अगर आप ATM मशीन से पैसे निकलते हैं तो आपके लिए हमारे पास एक फायदेमंद जानकारी है। हालांकि आज के समय में लोग ATM से पैसे निकालने वाले लोगों की संख्या काफी है, लेकिन फिर भी आप ATM मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है।
Advertisement
डिजीटल और कैश लैस पेमेंट के दौर में RBI ने सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को अपने एटीएम मशीनों पर इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (Interoperable Card-less Cash Withdrawal) की सुविधा ऑफर करने के निर्देश जारी किए हैं। आरबीआई के इस नियम के लागू होने के बाद एटीएम से कैश निकालने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।
क्या होंगे फायदे?
कार्डलेस कैश विड्रॉल का फायदा यह होगा कि कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम हो जाएंगे। कार्डलेस विड्रॉल में कैश निकालने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसमें आप यूपीआई पेमेंट ऐप से पेटीएम, गूगल पे, एमेजॉन पे या फोन पे जैसे एप के जरिये ही एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
इन नियमों में नहीं होगा कोई बदलाव
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑइ इंडिया (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम के साथ Unified Payments Interface (UPI) को जोड़ने के लिए कहा गया है। कार्ड कैश विड्रॉल लिमिट वही रहेगी जो मौजूदा समय में एटीएम से रकम निकालने की लिमिट है।
WhatsApp का ये नया फीचर होगा बेहद खास! Group से ऐसे करेंगे Exit तो नहीं जान पाएगा कोई
RBI के मुताबिक अगर कोई ट्रांजैक्शन से कस्टमर को नुकसान होता है तो जो मुआवजा का मौजूदा नियम है वो ही मान्य होगा। ATM कार्ड पर फिलहाल जो चार्ज लगते हैं, बदलाव के बाद भी वहीं चार्ज रहेंगे। इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
Advertisement