लखनऊ में नगर निगम की टीम पर हमला, चला निगम का बुल्डोजर
नगर निगम की टीम पर हमला, लखनऊ में बुल्डोजर एक्शन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पास चंदन इलाके में नगर निगम के कर्मचारी एक अभियान के तहत चंदन इलाके में कूड़ा उठाने वाली ठेलियों को हटाने गए थे तभी वहां भीड़ ने नगर निगम के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने कूड़ा प्रबंधन की देख रेख कर रही लखनऊ स्वच्छता अभियान की महिला कर्मी मीनाक्षी औऱ सफाई निरीक्षक विजेता द्विवेदी के साथ भी मारपीट की और उनकी कार पर हमला किया। नगर निगम की टीम के साथ मारपीट की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी, लखनऊ मेयर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और निजी जमीन पर बसी झुग्गियों पर निगम ने बुलडोजर चला दिया।
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया की लगभग एक महिने से लखनऊ में अवैध ठेलियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत नगर निगम में कहीं भी ठेलियों से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। अवैध ठेलियों को हटाने के लिए जब नगर निगम की टीम चंदन इलाके में पहुंची तब वहां टीम पर हमला हो गया। नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराके मांग की है, कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और लखनऊ की सीमा से सभी बांग्लादेशियों को बाहर किया जाए।
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा ने बताया की नगर निगम की टीम अभियान चला रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। नगर निगम की तरफ से एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द और सख्त कार्रवाई करेगी। इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चंदन इलाके में एक निजी जमीन पर 7 से 8 परिवार झुग्गियों में रह रहे थे। इन परिवार के लोग लखनऊ में कूड़ा उठाने का काम करते है और खुद को असम का रहने वाले बताते है। नगर निगम की कर्मचारियों से साथ मारपीट के बाद अब इनकी झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन हो गया। लगभग 10 मिनट के अंदर तीन बुलडोजरों ने इनकी झुग्गी तोड़ दी।