Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हत्या के आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला

NULL

01:20 PM Aug 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

पलवल : सोमवार को गांव पृथला में हत्यारोपियों को पकडने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। हमले से अपना बचाव कर पुलिस टीम को भागना पडा। इस बारे में थाना सदर पुलिस ने दो नामजद सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई अमन कुमार ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पुलिस टीम हत्यारोपी कृष्ण, जीतू, प्रकाश निवासी धतीर को पकडने के लिए गांव पृथला गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी अपने मामा कर्मबीर निवासी पृथला के घर में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम आरोपी हत्यारों को पकड कर चलने लगी तो गांव पृथला निवासी कर्मबीर और उसके भाई नेपाल के साथ उसकी मां, पत्नी व अन्य 15-20 व्यक्ति हाथों में लाठी लेकर आ गए। कर्मबीर और नेपाल के साथ हमला करने वालों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुडाने लगे। पुलिस ने जब आरोपियों को नहीं छोडा तो हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बचकर नहीं जाना चाहिए। पुलिस हमलावरों से बचकर भाग निकलने में कामयाब रही। इस मामले की शिकायत एएसआई अमन कुमार ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने कहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाएगा और पुलिस पर हमला करने वालों को अरेस्ट करने के लिए दो पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाही करेगी।

– भगत सिंह तेवतिया 

Advertisement
Advertisement
Next Article