Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आरएसएस पदाधिकारी पर हमला

NULL

12:00 PM Aug 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

कैथल/कलायत: आरएसएस खंड सेवा प्रमुख राजेश टीनू को नकाबपोशों द्वारा दिन दहाड़े पिस्तौल के बट से हमला कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। हमलावर जाते-जाते दो लाख रुपए रंगदारी की मांग कर गए। सिर पर पिस्तौल का बट लगने से घायल राजेश टीनू ने बताया कि रविवार को बाद दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर वह अनाज मंडी में स्थित खल भंडार से घर जा रहा था। जैसे ही उसने हैफेड रोड स्थित अपने आवास के सामने मोपेड वाहन को रोका अचानक मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोशों में से एक ने उस पर पिस्तौल के बट से हमला कर दिया। इस दौरान उसके साथ मौजूद भतीजे नवीन (10) और पुनीत (13) वारदात से सहम गए। नकाबपोशों ने हमले के बाद फिर से अपनी बाइक घुमाकर उसके सामने खड़ी की और दो लाख रुपए फिरौती की मांग की।

साथ ही यह धमकी दी कि डिमांड पूरी न करने पर परिणाम बुरा होगा। शोर शराबा सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। माहौल गर्माता देख हमलावर घटना स्थल से भाग गए। सामरिक महत्व की अनाज मंडी में दिनदिहाड़े मोटरसाइकिल सवारों द्वारा आरएसएस सेवाप्रमुख पर हमले की घटना से व्यापारियों में रोष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त व्यापारी के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। उधर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आढ़ती एसोसिएशन प्रधान रणधीर चहल की अध्यक्षता में व्यापारियों की आपात बैठक हुई।

इसमें पूर्व मंडी प्रधान जयप्रकाश मित्तल, मार्केट कमेटी उपाध्यक्ष राकेश कांसल, रवींद्र सूर्यवंशी, ब्लाक समिति सदस्य कर्मवीर कौलेखां, गौरव जिंदल व अन्य मंडी व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मंडी में कई आपराधिक घटनाएं घट चुकी है। पुलिस इन मामलों को ट्रेस कर पाने में विफल रही है। परिणामस्वरूप आपराधिक पृष्ठ भूमि के लोगों के हौंसले बुलंद है और बार-बार मंडी व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। जो कि गंभीर मामला है।

(मनोज वर्मा)

Advertisement
Advertisement
Next Article