मथुरा के एक गांव में टीकाकरण करने गई टीम पर हमला, महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में टीकाकरण करने आई स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पर एक युवक के भड़काने पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
03:12 AM Oct 06, 2021 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में टीकाकरण करने आई स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पर एक युवक के भड़काने पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बलदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को टीकाकरण के लिए रावल स्वास्थ्य केंद्र गई थी। इसी दौरान वहां कुछ लोगों ने एक युवक के भड़काने पर उन पर हमला कर दिया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी सुनीता शर्मा घायल हो गईं।
पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel