For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

24 घंटे में दुनिया के 2 महादीपों पर हमले, वैश्विक राजनीति में आपसी कनेक्शन की उठी चर्चा

दुनिया के दो महाद्वीपों पर हमलों से बढ़ी वैश्विक चिंता

12:16 PM May 22, 2025 IST | Shivangi Shandilya

दुनिया के दो महाद्वीपों पर हमलों से बढ़ी वैश्विक चिंता

24 घंटे में दुनिया के 2 महादीपों पर हमले  वैश्विक राजनीति में आपसी कनेक्शन की उठी चर्चा

दुनिया के दो महाद्वीपों पर 24 घंटे में हुए हमलों ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। वाशिंगटन डी.सी. में इजराइली दूतावास से जुड़े लोगों पर हमला और वेस्ट बैंक में विदेशी राजनयिकों पर फायरिंग ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। दोनों घटनाएं आपसी संबंध की ओर इशारा करती हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ रहा है।

World News: दुनिया के दो अलग-अलग महाद्वीपों पर पिछले 24 घंटों में घटी दो अप्रत्याशित घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और सुरक्षा के मोर्चे पर हलचल मचा दी है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. और वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में हुई इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक एक्स्पर्ट्स और कूटनीतिक गलियारों में तीव्र मंथन जारी है. 21 मई की शाम को वाशिंगटन डी.सी. में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास गोलीबारी की एक चौंकाने वाली घटना में इजराइली दूतावास से जुड़े दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच ‘यहूदी-विरोधी घृणा अपराध’ और संभावित ‘राजनयिक लक्षित हमले’ के रूप में कर रही हैं.हमलावर की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना ने अमेरिकी धरती पर यहूदी और इजराइली प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वेस्ट बैंक में विदेशी राजनयिकों पर फायरिंग

वहीं इस दिन वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में एक और सनसनीखेज घटना हुई, जहां यूरोपीय, अरब और एशियाई देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मानवीय स्थिति का जायजा लेने गया था. इजराइली सेना के अनुसार, यह दल एक प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र में घुस गया, जिसके बाद सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फ्रांस, इटली, आयरलैंड और अन्य देशों ने इजराइल से इस घटना पर सख्त नाराज़गी जताई और औपचारिक स्पष्टीकरण मांगा.

क्या दोनों घटनाएं आपस में हैं संबंध

ये दोनों दोनों घटनाएं एक ही दिन घटीं, जो किसी समन्वित योजना की ओर इशारा कर सकती हैं. दोनों ही हमलों में राजनयिक या कूटनीतिक समुदाय निशाने पर रहा, एक में इजराइली, दूसरे में गैर-इजराइली. संभावना जताई जा रही है कि वेस्ट बैंक की घटना के जवाब में वाशिंगटन की घटना किसी उग्रपंथी संगठन द्वारा बदला लेने की कार्रवाई हो सकती है.

संबंध ना होने के वजह

वॉशिंगटन जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह में इतनी जल्दी हमला करना बिना पूर्व योजना के संभव नहीं लगता, जबकि वेस्ट बैंक की घटना में फायरिंग चेतावनी के तौर पर की गई थी, जबकि अमेरिका में हुआ हमला जानलेवा था. अब तक जांच एजेंसियों ने दोनों घटनाओं को जोड़ने वाला कोई ठोस प्रमाण नहीं प्रस्तुत किए हैं.

अमेरिका में यहूदी म्यूजियम के पास 2 इज़रायली कर्मचारियों की हत्या, फ्री फिलिस्तीन बोलकर मारी गोली

अमेरिका में इजराइली समुदाय की सुरक्षा पर सवाल

वॉशिंगटन डी.सी. जैसे रणनीतिक और सुरक्षित क्षेत्र में इजराइली दूतावास से जुड़े लोगों पर हमला केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि अब अमेरिका भी इजराइली या यहूदी प्रतिनिधियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.विशेष रूप से ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर यहूदी-विरोधी घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, यह हमला अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×