अटारी ड्रग केस : एक्शन में NIA, हेरोइन जब्त होने के मामले में 4 राज्यों में कई जगह की छापेमारी
NIA द्वारा लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है, जहाँ से भारी मात्रा में ड्रग्स मिल रहे है। इस साल की शुरुआत में पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप जब्त होने से संबंधित मामले में NIA द्वारा बुधवार को दिल्ली और तीन राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है।
10:28 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team
NIA द्वारा लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है, जहाँ से भारी मात्रा में ड्रग्स मिल रहे है। इस साल की शुरुआत में पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप जब्त होने से संबंधित मामले में NIA द्वारा बुधवार को दिल्ली और तीन राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हेरोइन ड्रग्स की जब्ती के मामले में नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), टिहरी (उत्तराखंड) और राजस्थान के जयपुर में नौ स्थानों पर तलाशी ली।
Advertisement
मामले में अधिकारी ने दिया बयान
वही, इंटीग्रेटेड चेक-पोस्ट (आईसीपी), अटारी के माध्यम से 24 अप्रैल को भारत में तस्करी की गई थी। हेरोइन को अफगानिस्तान स्थित विदेशी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा भेजे गए मुलेठी की जड़ों की एक खेप में छुपाया गया था। मामला शुरू में आईसीपी अटारी, अमृतसर में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया था, जबकि एनआईए ने जुलाई में मामला दर्ज किया था।
इसी के साथ इस मामले में अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘आज की गई तलाशी में दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।’ मामले में आगे की जांच जारी है।
Advertisement