Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shahjahanpur में लाट साहब जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की कोशिश, Police ने खदेड़ा

लाट साहब का जुलूस साढ़े सात किलोमीटर का था

02:04 AM Mar 15, 2025 IST | Syndication

लाट साहब का जुलूस साढ़े सात किलोमीटर का था

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को ‘लाट साहब के जुलूस’ के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंकने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि लाट साहब का जुलूस साढ़े सात किलोमीटर का था। पुलिसकर्मी सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस को लेकर जा रहे थे। तभी चार-पांच बच्चों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा है। हालांकि सोशल मीडिया में यह जानबूझकर बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज हुआ है, जबकि ऐसा नहीं है। वीडियो में भी दिख रहा है कि चार-पांच लोगों को पुलिस ने खदेड़ा है।

Sambhal में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव

उन्होंने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। जुमे की नमाज और जुलूस दोनों ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। इसके पहले विभिन्न स्थानों से ‘लाट साहब के जुलूस’ निकाले गए। रंगों की बौछार के साथ जूते, चप्पल और झाड़ू मारकर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर में होली के दिन ‘लाट साहब का जुलूस’ निकालने जाने की परंपरा है। दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लाट साहब के नाम से जाना जाता है। होली पर एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से शहर में घुमाया जाता है। उस पर जूते-चप्पलों के साथ रंगों की बौछार होती है।

यह अनूठी परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। पहले एक युवक को ‘लाट साहब’ के रूप में चुना जाता है। उसका चेहरा ढंक कर उसे जूते की माला पहनाकर बैलगाड़ी पर बैठाकर तय मार्ग पर घुमाया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article