W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Waqf Board: वक्फ बिल पर मुसलमानों को भड़काने का प्रयास, मौलाना रहमानी ने दिए विवादित बयान

AIMPLB On Waqf Bill : वक्फ एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलानाओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं। उन पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप है।

08:26 AM Nov 26, 2024 IST | Ranjan Kumar

AIMPLB On Waqf Bill : वक्फ एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलानाओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं। उन पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप है।

waqf board  वक्फ बिल पर मुसलमानों को भड़काने का प्रयास  मौलाना रहमानी ने दिए विवादित बयान
Advertisement

Waqf Amendment Bill 2024 News : वक्फ बिल विवाद के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने धमकी भरा रुख अपनाया है। बेंगलुरु में आयोजित 29वें अधिवेशन में मंच से कई पदाधिकारियों ने मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की। मौलाना अबू तालिब रहमानी, सैयद तनवीर हाशमी एवं अन्य एआईएमपीएलबी सदस्यों ने कहा कि वे अदालतों से भीख नहीं मांगेंगे। सरकार को कानून वापस लेना ही होगा।

‘संसद उनकी तो सड़क हमारी है’

संगठन के नेताओं ने कहा कि संसद उनकी तो सड़क हमारी है। हालांकि, बाद में संगठन के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि ‘सड़क हमारी है’ कहने का मायने है कि हम संसद में अपनी आवाज नहीं उठा सकते तो सड़कों पर अपनी आवाज उठाएंगे।

हिंदू भाइयों! आपके और हमारे बीच ये कोई तीसरा लैंड ब्रोकर आ गया : रहमानी

मौलाना रहमानी ने कहा कि हिंदू भाइयों, आपसे कहना है कि आपके और हमारे बीच में ये तीसरा लैंड ब्रोकर आ गया… क्या समझ रखा है? हमें अपने दीन की भी हिफाजत करनी और अपने हिंदुस्तान की भी। अगर, लोकतंत्र में शक्ति तंत्र का हुंकार चलेगा तो मैं कहना चाहता हूं कि हम अदालतों के दरवाजे पर भीख नहीं मांगेंगे। ये कहेंगे कि संसद तुम्हारी है तो सड़क हमारी है।

‘वक्फ की संपत्तियां हड़पने के लिए विधेयक लाया गया’

संगठन का आरोप है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 देशभर की वक्फ संपत्तियों को ‘हड़पने’ के इरादे से बनाया गया है। इलियास ने कहा कि बोर्ड के सम्मेलन में महसूस किया गया कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को देशभर की वक्फ संपत्ति को हड़पने के लिए बनवाया गया है। इलियास ने कहा कि जेपीसी अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×