Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें! यूपी रूट की कई ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, दर्जनभर के घटाए गए फेरे

Indian Railway : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश रूट की कई ट्रेनें लंबे समय के लिए रद्द की गई हैं।

05:50 AM Dec 01, 2024 IST | Ranjan Kumar

Indian Railway : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश रूट की कई ट्रेनें लंबे समय के लिए रद्द की गई हैं।

IRCTC : उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। यहां की छह ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द किया गया है। जबकि, 12 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। ऐसे में आगामी दिनों में यात्रियों को भारी समस्या झेलनी पड़ सकती है। रेलवे विभाग के मुताबिक 28 फरवरी तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने यह निर्णय सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से लिया है।

कोहरे की वजह से लिया गया निर्णय

हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुककर जाने वाली कई ट्रेनें आज से निरस्त की गईं हैं। पैसेंजर ट्रेनें निरस्त होने से दैनिक यात्रियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत परेशानियां होंगी। कोहरे की वजह से मुरादाबाद मंडल की हरदोई से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी तीन माह के लिए रद्द की गई हैं।

शाहजहांपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन 23 दिसंबर से निरस्त

लखनऊ और शाहजहांपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04319 और 04320 पैसेंजर, लखनऊ और बालामऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04355 रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04356 पैसेंजर और बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04305 का परिचालन स्थगित किया गया है। शाहजहांपुर से बालामऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 04306 दो दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त की गई है।

ये ट्रेनें आंशिक रूप से स्थगित

ट्रेन नंबर 13019 और 13020, अवध-आसाम एक्सप्रेस 15909 और 15910, बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस 15119 और 15120 भी आशंका निरस्त रहेगी। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15127 और 15128, टनकपुर से सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 15074 और 15075, बरेली से रवाना होकर सिंगरौली जाने वाली 15076 और 15077 त्रिवेणी एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article