एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.95% बढ़कर 91.41 करोड़ रुपये हो गया। 2017-18 की अवधि में उसका मुनाफा 68.24 करोड़ रुपये था।
नई दिल्ली : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.95 प्रतिशत बढ़कर 91.41 करोड़ रुपये हो गया। 2017-18 की जुलाई-सितंबर अवधि में उसका मुनाफा 68.24 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 60.2 प्रतिशत बढ़कर 805.87 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 502.88 करोड़ रुपये थी।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि पिछली तिमाही में हमारे कर्ज वितरण, जमा, परिसंपत्ति गुणवत्ता, रेटिंग, लागत और कमाई के अनुपात में सुधार दिखा। बैंक का कर्ज पोर्टफोलियो 30 सितंबर तक बढ़कर 20,200 करोड़ रुपये हो गया। इसमें सालाना आधार पर करीब 66 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। बैंक की ब्याज से शुद्ध आय दूसरी तिमाही में बढ़कर 321 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है।