टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ऑडी डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में 80 करोड़ यूरो का जुर्माना चुकाएगी

फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि उसकी लग्जरी ब्रैंड ऑडी, डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी।

11:48 AM Oct 17, 2018 IST | Desk Team

फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि उसकी लग्जरी ब्रैंड ऑडी, डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी।

फ्रैंकफर्ट एट मेन : फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि उसकी लग्जरी ब्रैंड ऑडी, डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो (92.7 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी। डीजल इंजन के उत्सर्जन मानकों से छेड़छाड़ करने के मामले में जर्मनी के नियामकों ने कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था। कंपनी ने एक बयान में कहा, ऑडी ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। कंपनी ने उत्सर्जन कम करने की शर्तों से बचने के लिए अपनी वी-6 और वी-8 डीजल कारों में छेड़छाड़ की थी। इस जुर्माने से फॉक्सवैगन के 2018 के लाभ पर सीधे असर पड़ेगा।

चार महीने पहले फॉक्सवैगन की लग्जरी ब्रैंड ऑडी के चीफ एग्जीक्यूटिव रूपर्ट स्टैडलर को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें फॉक्सवैगन ग्रुप के डीजल चीटिंग स्कैंडल के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस बात की पुष्टि कंपनी की ओर से की गई थी। हालांकि ऑडी की ओर से इस बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पिछले हफ्ते उनके प्राइवेट अपार्टमेंट में रेड भी मारी गई थी। स्टैडलर 2007 से ऑडी के सीईओ थे और वो 2010 से फॉक्सवैगन ग्रुप के बोर्ड मेंबर थे। इस स्कैंडल के सामने आने के बाद से स्टैडलर को कई शेयरहोल्डर्स और एनालिस्टों के कॉल भी आए थे कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें।

ऑडी के CEO गिरफ्तार, ‌किया था प्रदूषण परीक्षण घोटाला

लेकिन फॉक्सवैगन की ओर से न सिर्फ उनका बचाव किया गया था बल्कि उनका कॉन्ट्रैक्ट भी पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया था। करीब तीन साल पहले 2015 में एक अमेरिकी एजेंसी ने फॉक्सवैगन की कारों में गड़बड़ी पकड़ी थी। इसके बाद कंपनी ने भी ये बात स्वीकार की थी कि उसने एक करोड़ से ज्यादा कारों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की थी। ऐसा प्रदूषण जांच को चकमा देने के इरादे से किया गया था। वहीं जर्मनी अथॉरिटीज ने फॉक्सवैगन पर डीजल एमिशन स्कैंडल मामले में 1 अरब यूरो का जुर्माना लगाया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article