टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पहाड़ से निकल रहा है पारा माइनस में भी गर्म पानी,लोग उबाल रहे हैं अंडे

इस समय कुदरत के अनेकों रंग उत्तराखंड के चमोली में नजर आ रहे हैं। इस समय पर्यटक औली में बर्फ में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतनी कड़ाके की ठंड यहां पर पड़ रही है

09:07 AM Dec 31, 2019 IST | Desk Team

इस समय कुदरत के अनेकों रंग उत्तराखंड के चमोली में नजर आ रहे हैं। इस समय पर्यटक औली में बर्फ में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतनी कड़ाके की ठंड यहां पर पड़ रही है

इस समय कुदरत के अनेकों रंग उत्तराखंड के चमोली में नजर आ रहे हैं। इस समय पर्यटक औली में बर्फ में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतनी कड़ाके की ठंड यहां पर पड़ रही है जिसकी वजह से पानी भी जम गया है। यहां पर तापमान माइनस में चल गया है और पानी जम चुका है। 
Advertisement
तपोवन जगह जोशीमठ से थोड़ी ही दूरी पर है और यहां पर पहाड़ों से बहने वाला पानी चिपक गया है। पानी पहाड़ों पर जम चुका है और चमक रहा है। लेकिन पहाड़ी के नीचे उबलते हुए पानी का रहस्य है जिसका राज किसी को नहीं पता है। 
इस समय तापमान पूरे इलाके में माइनस में है और गर्म पानी यहां पर जमीन के अंदर से निकल रहा है। आज तक भी यह रहस्य बना हुआ है कि पहाड़ के नीचे गर्म पानी कैसे और कहां से निकल रहा है। 
जमीन के अंदर से गर्म पानी पूरी ताकत से ऊपर की तरफ निकल रहा है। जमीन के नीचे से जो पानी निकल रहा है वह पूरी गर्माहट से निकल रहा है और इस जगह पर सर्दी बिल्कुल भी नहीं लग रही है। 
इस गर्म पानी के स्‍त्रोत में वहां पर पहुंच रहे पर्यटक अंडे बांधकर इसमें उबाल रहे हैं। इस गर्म पानी में लोग अंडे सिर्फ 10 मिनट में उबाल कर खा रहे हैं। 
इस जमीन के ऊपर जो पहाड़ है वहां पर पानी बिल्कुल जमा हुआ है और पाला बनकर नजर आ रहा है। लेकिन जमीन के नीचे आ रहा गर्म पानी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। 
इस गर्म पानी को देखकर लोग यह सोच रहे हैं कि जहां एक तरफ बर्फ पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ गर्म पानी कैसे आ रहा है। ऐसी ठंड में जहां शरीर जम रहा है वहीं जमीन से यह खौलता हुआ पानी हैरत में डाल रहा है। 
जोशीमठ में इस समय कुदरत के अनेक रंग नजर आ रहे हैं जहां औली में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है वहीं पहाड़ों पर पानी का पाला बन गया है वहीं जोशीमठ के तपोवन में जमीन से निकल रहे इस उबलते हुए पानी ने सबको हैरान कर दिया है और इसे पर्यटक दूर-दूर से इसे देखने आ रहे हैं। 
Advertisement
Next Article