W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाबालिग भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, घर से भागकर बोली तीनों बच्चे उसके हैं

भतीजे के प्यार में चाची ने तोड़े रिश्ते, घर छोड़कर भागी

10:46 AM Mar 18, 2025 IST | Neha Singh

भतीजे के प्यार में चाची ने तोड़े रिश्ते, घर छोड़कर भागी

नाबालिग भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची  घर से भागकर बोली तीनों बच्चे उसके हैं
Advertisement

बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 30 वर्षीय महिला अपने 18 साल के भतीजे के प्यार में पड़ गई और अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई। पति को इस घटना की जानकारी तब हुई जब वह होली के दिन घर लौटा।

पत्नी को भेजा मायके

दानही गांव निवासी चुनमुन राम की शादी 22 अप्रैल 2014 को रामपुरवा गांव की मनीषा देवी से हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए और सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन साल 2017 में चुनमुन के पिता की मौत के बाद हालात बदलने लगे। कर्ज के बोझ के कारण चुनमुन को घर से दूर रहकर नौकरी करनी पड़ी और इसी दौरान उसकी पत्नी और 18 वर्षीय भतीजे आकाश कुमार के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे। एक दिन उसने अपनी पत्नी और भतीजे को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद गुस्साए चुनमुन ने मनीषा को उसके मायके भेज दिया और खुद काम पर लौट आया।

पति के नहीं है तीनो बच्चे

चुनमुन ने सोचा था कि होली पर मनीषा को वापस ले आएगा, लेकिन जब वह त्योहार पर घर लौटा तो उसे पता चला कि मनीषा अपने प्रेमी आकाश कुमार के साथ भाग गई है। हैरानी की बात यह रही कि वह अपने तीनों बच्चों को भी साथ ले गई है। पुलिस की डायल 112 सेवा ने जब मनीषा से संपर्क किया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा, “तीनों बच्चे मेरे पति के नहीं, बल्कि मेरे प्रेमी आकाश कुमार के हैं। इसलिए मैं किसी भी हालत में बच्चों को नहीं दूंगी। मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं और अब मेरा अपने पति से कोई लेना-देना नहीं है।”

कार्रवाई कर रही पुलिस

इस घटना के बाद चुनमुन राम ने पत्नी और बच्चों की वापसी के लिए थाने में आवेदन दिया। उसने आरोप लगाया कि भतीजा आकाश और उसके परिवार के लोग उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने मामला आगे बढ़ाया तो अंजाम बुरा होगा। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि पुलिस चुनमुन राम को कैसे न्याय दिला पाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×