AUS vs IND: नितीश कुमार रेड्डी के शानदार प्रदर्शन को लेकर भारतीय कोच ने की जमकर तारीफ
नितीश कुमार रेड्डी की पारी से प्रभावित हुए भारतीय कोच
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक-बॉल टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को हिला दिया। ऐसे में युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने संयमित लेकिन आक्रामक पारी खेलते हुए 42 रन बनाए और भारत को 180 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कोच ने की तारीफ
मैच के बाद भारतीय फील्डिंग कोच रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितीश की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,
“हम नितीश के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। पर्थ में उनकी तैयारी से लेकर अब तक का सफर शानदार रहा है। पिंक-बॉल टेस्ट में इस तरह का प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने खुद को हर मौके पर साबित किया है। 21 साल की उम्र में उनकी परिपक्वता काबिले तारीफ है।”
कोच ने यह भी कहा कि नंबर 7 पर बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद नितीश ने हर बार अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। उन्होंने कहा,
“वॉशिंगटन सुंदर को न खिलाने पर चर्चा हो सकती है, लेकिन नितीश ने यह दिखा दिया है कि वह मौके का फायदा उठाने में सक्षम हैं। हम मानते हैं कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।”
पहले टेस्ट में भी दिखाई क्षमता
इस सीरीज के पहले टेस्ट में भी नितीश ने बल्ले से अहम योगदान दिया था। जब भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई, तब नितीश ने 41 रन (59 गेंद) बनाकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा। दूसरी पारी में उन्होंने 27 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
एडिलेड टेस्ट में दमदार पारी
एडिलेड टेस्ट में भी नितीश ने अपनी आक्रामक शैली से प्रभावित किया। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी दिखाती है कि वह दबाव के हालात में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक के प्रदर्शन से यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य का एक मजबूत स्तंभ बनने की क्षमता रखते हैं। कोच और टीम प्रबंधन को उन पर भरोसा है, और वह इसे सही साबित कर रहे हैं।