For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs IND: विराट कोहली और फैंस के बीच विवाद पर MCC की बयान

कोहली और फैंस की नोकझोंक पर MCC ने दी सफाई

12:48 PM Dec 28, 2024 IST | Nishant Poonia

कोहली और फैंस की नोकझोंक पर MCC ने दी सफाई

aus vs ind  विराट कोहली और फैंस के बीच विवाद पर mcc की बयान

मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में रहे। हालांकि इस बार चर्चा उनके प्रदर्शन से ज्यादा मैदान पर उनके साथ हुई घटनाओं को लेकर रही। ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी सैम कॉन्स्टस के साथ टकराव और फैंस द्वारा की गई हूटिंग ने मैच का माहौल गर्मा दिया।

फैंस की हूटिंग और विराट का जवाब

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की।

जब विराट कोहली क्रीज पर उतरे, तो कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और हूटिंग की। कोहली ने 36 रनों की पारी खेली, लेकिन जैसे ही वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, कुछ फैंस ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। शुरुआत में कोहली ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में वह पलटकर जवाब देने पहुंच गए। इस बीच एक गार्ड ने आकर स्थिति को संभाला और कोहली को ड्रेसिंग रूम के अंदर ले गया।

मेलबर्न क्रिकेट क्लब की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। स्टुअर्ट ने कहा, “यह केवल नोकझोंक की स्थिति थी। अगर मामला इससे ज्यादा गंभीर होता या शारीरिक दुर्व्यवहार तक पहुंचता, तो मुझे चिंता होती। विराट कोहली और उनके खेल में योगदान के लिए हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।”

फैंस की आलोचना और समर्थन

कोहली के साथ हुई इस घटना ने क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर चर्चा को बढ़ा दिया। जहां एक तरफ कोहली के समर्थकों ने फैंस के व्यवहार की आलोचना की, वहीं MCC ने इस मामले को संभालने और ऐसे घटनाओं को रोकने का भरोसा जताया है।

मेलबर्न टेस्ट में यह घटना खेल भावना पर सवाल उठाती है। हालांकि, MCC की ओर से इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गई है। विराट कोहली का मैदान पर आक्रामक रवैया भले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बनता हो, लेकिन उनके खेल के प्रति योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×