AUS vs IND: रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल, शास्त्री और गावस्कर ने जताई नाराज़गी!
भारतीय टीम की रणनीतियों पर शास्त्री और गावस्कर ने जताई नाराज़गी
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन ने कप्तान रोहित शर्मा की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना और शुभमन गिल को बाहर रखना, गेंदबाजी के सही संयोजन का अभाव, और फील्डिंग में गलतियां टीम की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
शास्त्री ने फैसलों पर कड़ा प्रहार
दूसरे दिन की कमेंट्री के दौरान, रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों को गलत बताया। उन्होंने कहा, “अगर स्पिनरों को 40 ओवर बाद गेंदबाजी करानी थी, तो दो स्पिनर खिलाने का क्या तुक था? जडेजा और सुंदर को शुरुआत में ही गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए था।”
फील्ड प्लेसमेंट को लेकर भी शास्त्री ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी करने आए हों, तो लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर फील्डर रखना समझ से परे है। कम से कम एक को ऊपर लाना चाहिए था।”
गावस्कर ने भी जताई नाराज़गी
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को साधारण बताया। उन्होंने कहा, “बुमराह को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। खासकर आकाश दीप ने ऑफ स्टंप के बाहर बेकार गेंदबाजी की, जिससे बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बन सका।”
गावस्कर ने नई गेंद के सही इस्तेमाल न होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अगर बाउंसर डालनी है, तो उसे हेलमेट के पास डालो, न कि कमर के पास। नई गेंद का पूरी तरह से गलत इस्तेमाल किया गया।”
रोहित की बल्लेबाजी भी निशाने पर
रोहित शर्मा ने भारत की पारी की शुरुआत की लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल, जिन्हें मध्यक्रम में भेजा गया था, 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शीर्ष क्रम का खराब प्रदर्शन और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
टीम की रणनीतियों पर सवाल
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की रणनीतियां सवालों के घेरे में हैं। खराब चयन, कमजोर गेंदबाजी और गलत फील्डिंग प्लेसमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आने वाले मैचों में टीम को इन गलतियों से सबक लेकर सुधार करने की जरूरत है।